शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद शामली में कृषकों को गुणवत्तायुक्त पेस्टीसाइड की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री…
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा गठित की गयी टीमों द्वारा जनपद शामली में कृषकों को गुणवत्तायुक्त पेस्टीसाइड की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापेमारी की। जिसमें 6 पेस्टीसाइड के नमूने गृहित किये गये।
गुरूवार को शामली शहर में एसडीएम विशू राजा के साथ उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें मै. मलिक टेंडर्स मेरठ रोड ताजपुर सिम्भालका, मै. नेतराम यसबीर सिंह मलिक मिल रोड की दुकानों से 2 नमूने गृहित किये। ऊन तहसील क्षेत्र में एसडीएम निकिता शर्मा के साथ जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें मै. अभिषेक खाद एवं पेस्टीसाइडस चैसाना ऊन के यहॉ से एक नमूने गृहित किया गया। तहसील कैराना में एसडीएम कैराना के साथ उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें मै. बालाजी टेंडर्स कांधला, मै. राम नारायण लोकेश कुमार कैराना, मै. नेशनल फर्टिलाइजर कैराना से तीन नमूने गृहित किये। छापेमारी के दौरान पेस्टीसाइड विक्रेताओं को पेस्टीसाइड बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये।