जनपद सहारनपुर में श्री गणपति जी विसर्जन के अवसर पर ऐसे रहेगा रूट-डायवर्जन…
सहारनपुर न्यूज:- जनपद सहारनपुर में दिनांक 09.09.2022 को गणेश प्रतिमा विसर्जन प्रस्तावित है। जिस में अधिकाश श्रद्वालू मानकमऊ पुलिस चौकी के पास स्थित नहर तथा अम्बाला रोड पर नकुड़ तिराहा चौकी से आगे नहर पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने आते है। जिस कारण उक्त स्थल पर काफी भीड़-भाड रहने की सम्भावना है। जिसके दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी / निरीक्षक यातायात दिनांक: 09/09/2022 को समय 10 बजे प्रातः से अग्रिम आदेश तक निम्न डायवर्जन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
1- नकुड नकुड / गंगोह की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन (गणेश प्रतिमा विसर्जन करने आने वाले वाहनों को छोड़कर) मानकमउ की ओर प्रतिबन्धित रहेगें। कुम्हारहेडा बाईपास से चुन्हेंटी बाईपास कट से ही शहर में प्रवेश करेगें।
2- शहर क्षेत्र की ओर से समस्त प्रकार के वाहन (गणेश प्रतिमा विसर्जन करने आने वाले वाहनों को छोड़कर) नकुड व सरसावा की ओर प्रतिबन्धित रहेगें जिन वाहनों को नकुड़ एवं सरसावा की ओर जाना है वह हसनपुर चौक होते हुए चुन्हेटी बाईपास से जायेंगे।
3- नकुड तिराहा एवं मानकमउ पुलिया से (गणेश प्रतिमा विसर्जन करने आने वाले वाहनों को छोड़कर) किसी भी प्रकार का वाहन मानकमउ की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।
4- नकुड तिराहा पुलिस चौकी से बड़ी नहर की तरफ गणेश प्रतिमा विसर्जन करने जाने वाले वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रकार का वाहन बड़ी नहर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
5- थाना प्रभारी सरसावा बाईपास से शहर प्रवेश मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे कि समस्त प्रकार के वाहन (कार / ट्रक / बस / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) जिन्हे सहारनपुर शहर क्षेत्र की ओर आना है, उन्हे बाईपास से ही संचालित करायेंगे।
6- थाना प्रभारी नकुड़ कुम्हारहेडा बाईपास कट परपर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे कि समस्त प्रकार के वाहन (कार / ट्रक / बस / ट्रैक्टर ट्राली आदि ) जिन्हे सहारनपुर शहर क्षेत्र की ओर आना है, उन्हें बाईपास चुन्हेटी की ओर से ही संचालित करायेंगे ।
सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया जाता है कि यातायात के डायवर्जन / सुगम संचालन हेतु समय से पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाया जाना सुनिश्चित करेंगे।