सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट
जिला : – बागपत
विजिलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता आजादी के 75 वर्ष होने पर मनाया जा रहे
अमृत महोत्सव के अवसर पर मदरसा दारुल कुरान फ़रीदया के छात्र छात्राओं ने बड़ौत शहर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा यात्रा निकालते हुए थाना बड़ौत परिसर में देशभक्ति गीतों से वहां मौजूद पुलिसकर्मियों व आगंतुकों का मन मोह लिया इस मौके पर मदरसा दारुल कुरान फरीदया के सद्र मौलाना अब्दुल वाजिद कासमी मास्टर नौशाद व अन्य उस्ताद मौजूद रहे।