स्टार यूनिवर्स मीडिया एजेंसी
विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
शाहनवाज मलिक की रिपोर्ट
जिला शामली
ग्राम बच्चाखेड़ी में ग्राम प्रधान ने तिरंगे को लेकर के निकाली पद यात्रा
कैराना के ग्राम बच्चा खेड़ी मैं आजादी के 75 वर्ष होने पर मनाया जा रहे अमृत महोत्सव आजाद प्रधान जी ने पूरे गांव में निकाली 1100 तिरंगे झंडे के साथ में बच्चों को लेकर पद यात्रा बच्चों में खुशी की लहर ग्राम प्रधान जी के भाई गुलाब सिंह ने कहा है तिरंगे उद्देश्य के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को जन-जन में जागृत करना है तिरंगा यात्रा में ग्रामवासी आदि मौजूद रहे तिरंगे की पद यात्रा में प्रधान जी ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा पूरे देश में और पूरे गांव में