पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर अपराधी
बागपत, जनपद के थाना रमाला में आज पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़ थाना रमाला की पुलिस आज गश्त पर थी तभी उसे एक एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका तो उसने पुलिस पर हमला बोल दिया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने लाया गया जहां पूछताछ में पता लगा कि गिरफ्तार युवक महबूब पुत्र सीनू निवासी मुजफ्फरनगर जो की थाना रमाला में गोकशी का आरोपी है। तलाशी लेने पर महबूब के पास एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद हुआ पुलिस ने महबूब का गोकशी व अन्य धाराओं में चालान करते हुए उसे जेल भेज दिया ज्ञात हो कि जनपद बागपत में गोकशी होना आम बात है। पूर्व में जनपद बागपत के थाना बड़ौत में अनेकों बार पुलिस ने गोकशी पर शिकंजा कसते हुए कई आरोपियों को जेल भेजा व गैंगस्टर तक की कार्रवाई की लेकिन जनपद में गोकशी रुकने का नाम ही नहीं ले रही सूत्रों के अनुसार जनपद बागपत के सभी मुस्लिम होटलों पर गौ मांस का व्यापार किया जाता है।
जिला बागपत : सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट