ईद उल अजह व कावड़ यात्रा को देखते हुवे ग्राम प्रधान ने चलवाया सफाई अभियान
रिपोटर मरगूब नवाज़ तुर्की
मुजफ्फरनगर
थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव कमहेड़ा में ईद-उल अजह से पहले सफाई अभियान चलाया। वही ग्राम प्रधान ने सभी से सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा की अल्लाह की रजा के लिए मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी का फर्ज अदा करें। दूसरे धर्म के लोगों की भवनाओं का ख्याल रखते हुए कुर्बानी का त्योहार मनाने के लिए जोर दिया है।
कुर्बानी के समय सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये कुर्बानी के जानवरों की फोटो या वीडियो न बनाए, कुर्बानी के अवशेष आदि को नाली या सार्वजनिक स्थानों पर न डालने को लेकर लोगों को सचेत किया। शाहनवाज़ प्रधान ने ईद-उल-अजहा को लेकर सभी कर्मचारियों की बैठक ली। जागरूकता अभियान में शाहनजर गुलफाम नसीम अहमद साजिद आदि मौजूद रहे। 🖋️