उत्तर प्रदेश कांधला शामली

घराें के आगे सीवर का गंदा पानी जमा होने से लाेगाें का निकलना हो गया मुश्किल

मौलानान के मुख्य रास्ते से जाना चाहते है तो सभल कर जाए सीवर का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है

 

घराें के आगे सीवर का गंदा पानी जमा होने से लाेगाें का निकलना हो गया मुश्किल

 

सादिक सिद्दीक़ी कांधला

कांधला. कस्बे के वार्ड नंबर 23 के मुख्य रास्ते के हालात खराब हैं।वहां बने सीवर उबल रहा है गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है वहां के निवासियाें काे घराें के बाहर सीवर का गंदा पानी जमा हाेने से परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। सीवर चोक हाे गए हैं, लेकिन नगरपालिका का इससे काेई सराेकार नहीं है। इस और किसी नें ध्यान नहीं दिया है।

घराें के आगे काफी मात्रा में सीवर का पानी जमा हाेने से लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानी हाे गई हैं सीवर का गंदा पानी सड़क पर फैला हाेने से घर आने वाले मेहमान व जरुरी काम के व्यक्ति नहीं अा पा रहे हैं। निवासी आसिफ सादिक नदीम असद इरशाद आदि ने बताया कि बीमारियाें फैलने का अंदेशा बन गया है। मच्छर पनप रहे हैं ओर गंदे पानी के जमाव से बदबू का आलम बना हुआ है।

लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत देने पर भी समाधान नहीं होता है। लोगों ने नगरपालिका चेयरमैन से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है। पास मे ही रहने वाले लोगों ने बताया कि सीवर का पानी बैक मारने लगा है। यह पानी बाहर सड़क पर फैला रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चे व अन्य लोगों को भी इस पानी में से ही होकर जाना पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *