मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने अंबा बिहार के कैंप कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया।
। और जनपद के किसान साथियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 10 जून को 12:00 बजे तक सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुरकाजी पहुंचे किसान मसीहा चौधरी रिशिपाल अंबावता जी का स्वागत करें और वहां से सभी साथी हरिद्वार कूच करेंगे!
और मीटिंग के बाद सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने शमीम अहमद को गांव भोजाहेडी ग्राम अध्यक्ष की कमान सौंपी!
जानसठ से संवादाता मरगूब नवाज़