उत्तर प्रदेश कैराना

मजदूर पर कहर बनकर टूटी मानसूनी बारिश, गैलरी की छत गिरी

मजदूर पर कहर बनकर टूटी मानसूनी बारिश, गैलरी की छत गिरी

कण्डेला में बारिश से गैलरी की छत गिरी, हताहत नही

मजदूर पर कहर बनकर टूटी मानसूनी बारिश, छत के मलबे के नीचे दबकर हजारों रुपये का घरेलू सामान क्षतिग्रस्त

कैराना। गांव कण्डेला में बारिश से एक ग्रामीण मजदूर की गैलरी की छत भर-भराकर नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई हताहत नही हुआ। छत के मलबे के नीचे दबकर हजारों रुपये का घरेलू सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
विकास खंड क्षेत्र कैराना के गांव कण्डेला निवासी ओमपाल कश्यप पुत्र लक्खी मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। क्षेत्र में बुधवार तड़के शुरू हुई मूसलाधार बारिश ओमपाल व उसके परिवार के लिए मुसीबत लेकर आई। प्रातः करीब छह बजे उसके मकान के मुख्य द्वार पर बनी गैलरी की कच्ची छत बारिश के पानी से भरभराकर नीचे आ गिरी। छत के मलबे के नीचे दबकर एक रेहड़ी, जूस निकालने की दो मशीन तथा एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि छत गिरते वक्त परिवार का कोई सदस्य उसकी चपेट में नही आया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। वहीं, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराने की बात कही है।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *