भाकियू द्वारा गांव दर गांव नुक्कड़ सभाएं कर कुरुक्षेत्र के पीपली में प्रस्तावित पंचायत में पहुंचने की किसानों से अपील
कैराना : भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कालेन्द्र मलिक के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के कई गांवों में किसानों से जन सम्पर्क कर सोमवार को हरियाणा जनपद कुरुक्षेत्र के पिपली में स्थित पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की किसानों से अपील की है।
रविवार को क्षेत्र के गांव गोगवांन, पावटी कलां, मंडावर व भूरा में गठवाला खाप के थाम्बेदार चौधरी श्याम सिंह बाबा व भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कालेन्द्र मलिक की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक ने किसानों से कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित पिपली में पहलवानों के पक्ष में पंचायत आयोजित की गई है। वही उन्होंने आगमी मंगलवार को शमली में स्थित बिजली घर पर किसानों के ट्यूबवेल पर लागये गए मीटरों के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का आव्हान किया है। उन्होंने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।