श्री शीतला माता मंदिर ट्रस्ट का एसडीएम पर गंभीर आरोप
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। शीतला माता मंदिर ट्रस्ट ने बैठक कर एसडीएम कैराना पर दस्तावेज बदलने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन में शासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
रविवार नगर में माता शीतला माता मंदिर ट्रस्ट की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्वपीठ माँ शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने एसडीएम कैराना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की एसडीएम कैराना संदीप कुमार ने विपक्षीयो से साज करके लांखो रुपये ले लिए है और अपने कार्यालय की पत्रवाली की ऑर्डर सीट बदल दी। जिसकी पूर्व की प्रमाणित कापी तथा बदली हुई भी उनके पास है। श्री शीतला माता मंदिर मोहल्ला शेखजादगान का पूजक है। और उनके हितो की रक्षा की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है। उनकी शिकायत पर ही शासन द्वारा जांच के आदेश दिया था। जिसके बाद तत्कालीन एसडीएम कैराना ने उनके मन्दिर पर सरकारी रिसीवर 30 अगस्त 2019 नियुक्ति किया था। और न्यायालय जिला उप मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 21अक्टूबर 2019 जनहित में पक्षकार बनाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन से लेकर शासन तक इस मुद्दों को उठाकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। आरोप है कि एसडीएम कैराना विपक्ष को मजबूती देकर शीतला मंदिर की संपत्ति पर अवैध कब्जा कराने का प्रयास कर रहे है।