शामली

ज़मीन स्तर पर रहकर गरीब मजलूमों व बेसहारा लोगों को साथ लेकर चलेंगे- चौधरी नदीम हसन

कैराना-

आपकों बता देना चाहते की आपके कस्बा कैराना का एक युवा समाजसेवी काफी समय से अपने संघर्षों को लेकर काफी चर्चा में है जिससे आप अच्छी भली भांति परिचित हैं। आगे भी ऐसे ही जमीन स्तर पर रहकर समाज से जुड़कर जमीन स्तर पर रहकर गरीब मजलूमों की आवाज उठाएं जाने के लिए तत्पर हैं। नदीम हसन ने बताया है की पिछले कई वर्षों से मन में समाज के लिए एक कुछ अलग करने की उमंग बनीं हुईं हैं उसी के चलते नदीम हसन ने अपना मन बनाते हुए कहा है की अबकी बार आने वाले नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर क्यों ना शहर की नगर पालिका परिषद चुनाव में हिस्सेदारी लूं और आगे बढ़कर लगातार अपने गरीब मजलूमों को साथ लेकर चलें और हर वर्ग हर समाज के लोगों को बढ़ावा देने का काम कर भाईचारा एकता क़ायम करेंगे।और अपने युवा वर्ग के साथियों को भी एक नई दिशा की और ले जाने की कोशिश करेंगे।आज देश का हर युवा व हर तबका बेरोज़गारी,मंहगाई और भ्रष्टाचारी से बेहद परेशान हैं जिसको लेकर हम लोग लगातार अपने स्तर से आवाज उठाएंगे। नदीम हसन ने कई वर्षों से कुछ किसान संगठनों व राजनीति दलों के साथ जुड़कर हमेशा जमीन स्तर पर रहकर गरीब मजलूमों व बेसहारा लोगों के लिए संघर्ष किया है इसलिए नदीम हसन का अपना मानना है की में पहले ही राजनीति का शिकार हो चुका हूं इसलिए क्यों ना एक बार किस्मत की आजमाइश की जाए। नदीम हसन ने कहा कि जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग और दुआओं का सहारा होना जरूरी है नदीम हसन ने आखिरी में यह भी कहा है की “लड़ेंगे नहीं तो जितेंगे कैसे”।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *