जिलाधिकारी जसजीत कौर का उच्च सम्मान जिलाधिकारी कार्यालय में जिला सचिव विकास कौशिक जी ने किया—-शामली जनपद की दिव्यांगजनो को समर्पित संस्था NGO जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा सम्मान कार्यक्रम के तहत सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल जी के निर्देश पर जिला सचिव विकास कौशिक ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी जसजीत कौर जी का उच्च सम्मान करते हुए विशेष सम्मान सोसायटी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अभिनदन किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम हेतु संस्था जनपद के प्रसाशनिक अधिकारियों का उनके कार्यालय जाकर सम्मान टीम कर रही है। जनपद के तमाम अधिकारी जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 की कार्यशैली दिव्यांग सेवा कार्य से प्रभावित होकर मन से सहयोगी रूप में साथ है। सम्मान क्रम के तहत अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी विशु राजा का भी विकास कौशिक ने उनके कार्यालय जाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर कर्तव्यपालन किया। सम्मान कार्यक्रम नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तैयार कर टीम को कार्यालयो में उच्च अधिकारियों का सम्मान हेतु भेजा गया।
Related Post
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सुरक्षा को लेकर ओपी सिंह ने कैराना में निकाला पैदल मार्च।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सुरक्षा को लेकर ओपी सिंह ने कैराना में निकाला पैदल मार्च। शामली। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कैराना में पैदल फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शांति […]
लायंस क्लब शामली क्राउन ने 22 वें वर्ष में किया प्रवेश
लायंस क्लब शामली क्राउन ने 22 वें वर्ष में किया प्रवेश शामली क्राउन के सभी सदस्य सदैव सेवा के लिए आतुर रहते हैं, समाज सेवा का क्षेत्र हो या मंडलीय कार्यक्रम हो प्रत्येक क्षेत्र में स्वयं को प्रस्तुत करते हैं। यह बातें लायंस क्लब शामली क्रॉउन के 21 वे अधिष्ठापन के अवसर पर अधिष्ठापन अधिकारी […]
रिमझिम बरसात के बीच ईद उल अजहा पर मांगी देश मे अमन चैन की दुआ
विजिलेंस दर्पण टीम : ईद-उल-अजहा पर अकीदतमंदों ने रिमझिम बारिश में नमाज अदा कर मुल्क व जिले में अमन व भाईचारे की दुआ मांगी। ईदगाह में पानी भरने से लोगों की संख्या कम रही। ईदगाह में नायब काजी नदीम अख्तर व जामा मस्जिद में कारी अरशद गोरा ने नमाज अदा कराई। रविवार को बारिश […]