कांधला क्षेत्र में स्कूलों की आई बाढ़, अभिभावकों की मांग फर्जी स्कूलों की हो जांच
रिरिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
प्रिय पाठको आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के शामली के कस्बा कांधला क्षेत्र का है जहां पर आए दिन नए-नए स्कूल पनप रहे हैं। जिनका कोई अस्तित्व नहीं जिनका कोई ठिकाना नहीं जोकि बिना किसी उत्तर प्रदेश सरकार के लाइसेंस बिना बेसिक शिक्षा परिषद अधिकारी की नॉलेज के चप्पे-चप्पे पर अपने अड्डे जमाए हुए हैं। जहां पर उज्जवल भविष्य के कल के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आपको बता दें कि यह खेल चंद दिनों से कई अन्य स्थानों पर चल रहा है। जैसे गंगेरू रोड सलेमपुर रोड, मौ0 मौलाना रामनगर गंगेरू इत्यादि जगहों पर यह अड्डे खुले हुए हैं। और इन अड्डों में सरेआम बच्चों के भविष्य को लूटा जा रहा है। आपको बता दें कि इतना ही नहीं यह अड्डे बच्चों को शिक्षा से भी वंचित कर रहे हैं। बस इनका मतलब है लोगों से उगाई करना और उनको शिक्षा के नाम पर धोखा देना अब देखना यह है, यह जानकारी क्या प्रशासन तक जनता की आवाज को पहुंचा पाती है या नहीं यह सब अवैध रूप से लूटते हुए अभिभावकों में भारी रोष है।