उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ चुकी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार अलग-अलग इलाकों में रैलियां कर रहे हैं. AIMIM चीफ ओवैसी ने बुधवार, 27 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली संबोधित की.
रैली में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर में मुसलमानों की आबादी तकरीबन 40% है और उन 40% लोगों के लिए सिर्फ चार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर हैं. उन्होंने दावा किया कि जौनपुर में मुसलमानों की आबादी 10% है तो वहां 22 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर हैं.
ओवैसी बोले- ‘बाबा लंबी-लंबी छोड़ते हैं’
ओवैसी ने कहा, “मुजफ्फरनगर में डेवलपमेंट का कोई काम नहीं हुआ और लखनऊ में बैठकर बाबा बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. बाबा लंबी-लंबी छोड़ते हैं कि हम किसी मजहब के साथ अन्याय नहीं करते.” ओवैसी के इस बयान को सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है.