स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी
विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता
लापता व्यक्ति को ले गया था स्कूटर सवार
कैराना। आठ दिन से घर से लापता व्यक्ति को एक स्कूटर सवार युवक पीछे बैठा कर ले गया था। यह घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक की पत्नी ने पुलिस से कार्रवाई कर पति की सुरक्षित बरामदगी की मांग की है।
मोहल्ला खैल कलां निवासी महिला मेहरूना ने डीएम जसजीत कौर को बताया कि बीती 15 सितंबर के पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे उसका पति अनवर घर से लापता हो गया। पुलिस ने डीएम के आदेश पर महिला की ओर से उसके पति के लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। आठ दिन बाद भी पुलिस उसके पति का कोई सुराग नहीं लगा सकी।
इस पर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में आठ दिन पहले की रिकार्डिंग में लापता हुए अनवर को एक युवक सफेद स्कूटर पर बैठाकर ले जाता नजर आया। आरोपी युवक झिंझाना कस्बे का बताया गया है। आरोपी के पास अनवर का मोबाइल भी है। पीड़ित महिला ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखकर अपने पति की सकुशल बरामदगी और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।