वाराणसी। काशी-तमिल संगमम में शामिल होने के लिए तमिल मेहमानों का दूसरा दल ‘यमुना’ मंगलवार को वाराणसी पहुंचा। यहां स्टेशन पर राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने उनका अभिवादन किया। वहीं ढोल-नगाड़े की थाप और पुष्प वर्षा कर मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। दूसरे दल में शिक्षक शामिल हैं।
तमिल मेहमानों के दूसरे दल में शामिल डेलीगेट्स को धर्म, संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के बारे में बताया जाएगा। बीएचयू की ओर से 20 दिसंबर को नमो घाट पर एकेडमिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें बीएचयू के प्रोफेसरों के साथ ही दक्षिण भारतीय विद्वान भी शामिल होंगे, जो डेलीगेट्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्हें यहां के इतिहास व सभ्यता से परिचित कराएंगे।
काशी के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण
काशी पहुंचे तमिल मेहमानों का दल यहां श्री काशी विश्वनाथ धाम, संकचमोचन मंदिर, काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन करेगा। वहीं सारनाथ, हनुमान घाट के साथ ही विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी देखेगा। डेलीगेट्स काशी भ्रमण के बाद प्रयागराज और अयोध्या का भ्रमण करेंगे। मेहमानों के पहले दल में छात्र आए थे।