सहारनपुर न्यूज:- जनपद सहारनपुर के नगर निगम क्षेत्र के कमेला कॉलोनी पर नगर निगम की नाक के नीचे अवैध पशु कटान चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना कुतुबशेर को फोन कर सूचना दी। लेकिन थाना कुतुबशेर ने कोई कार्यवाही नहीं की उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को फोन कर सूचना दी तो एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लेकर पूरी टीम को इत्तिला की ओर तमाम कोशिशों के बाद कुछ जगहों पर छापेमारी की गई। उसमे से गाय का मांस भी बरामद भी हुआ है। थाना कुतुबशेर व थाना मंडी की पूरी टीम कमेला कॉलोनी पर मौजूद रही।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना कुतुबशेर का घेराव करते हुए जय श्री राम व पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। एसपी सीटी से अपनी मांगे पूरी करने की मांग की जिसपर एसपी सिटी ने मांगे पूरी करने को कहा और कमेला कॉलोनी पर चल रहे अवैध पशु कटान को रोकने के आदेश भी दिए। एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर मीडिया से रूबरू होकर सारी घटना की जानकारी दी।
मौके पर मौजूद:- एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, अपर नगर आयुक्त, पशु चिकित्सक अधिकारी, थाना कुतुबशेर टीम, थाना मंडी टीम मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- मेहरबान मलिक