विधुत विभाग की लापरवाही से खंभे में उतरे करंट से गोवंश की मौत
विधुत विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में तो नहीं है ?
रिपोर्ट : सादिक सिद्दीक़ी कांधला
शामली। कांधला। कस्बे मे बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से खंभे में उतरे करंट से एक गोवंश की मौत हो गई। मोहल्ले वालों ने कई बार बिजली विभाग के अफसरों से सही कराने की मांग की मगर इस और ध्यान नहीं दिया गया।
कस्बे के मोहल्ला खेल वार्ड नंबर 4 में एक बिजली के खंभे में कई दिन से करंट आ रहा था। मोहल्ले वासियो को उसमें झनझनाहट लगने से उन्होंने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से शिकायत की, मगर समस्या का समाधान नहीं किया गया। आज सुबह रुक रुक कर बारिश होने के दौरान खंभे में करंट की तीव्रता बढ़ गई। वहां से गुजरा एक गोवंश खंभे से चिपक गया। उसकी कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इससे मोहल्ले वासियो में आक्रोश फैल गया वही मोहल्ले वासियों ने बताया कि विद्युत विभाग संबंधित अधिकारियों को काफी बार शिकायत की लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं शायद विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है..