उत्तर प्रदेश शामली

सांसद प्रदीप चौधरी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

सांसद प्रदीप चौधरी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर स्थित आत्माराम गुप्ता एंड संस पैट्रोल पंप पर रोपे गए 21 पौधे, पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प

कांधला। प्रदेश सरकार के मेगा पौधरोपण अभियान के तहत सांसद प्रदीप चौधरी व आत्मराम गुप्ता एंड संस पैट्रोल पंप स्वामी रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से 21 रोपित किए। तथा पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया।

शनिवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेगा वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित आत्माराम गुप्ता एंड संस पैट्रोल पंप पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी एवं पेट्रोल पंप स्वामी रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से 21 नई किस्म के पौधों का रोपण किया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया है| इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि अगर धरती को स्वर्ग बनाना है तो वृक्षों को बचना होगा।अगर जीवन बचाना है तो पेड़ लगाना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपनी संतानों की रक्षा करते हैं,इसी प्रकार हमें वृक्षों की देखभाल भी करनी होगी।अन्यथा इसके दुष्परिणाम हमें भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने अंत में पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम। इस अवसर पर नरेश सैनी, नीरज मलिक, पवन कंसल, क्षितिज मित्तल, नवीन मलिक, विकास जैन, दीपक गुप्ता, संजय मित्तल, आदि लोग मौजूद रहे।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *