आखों से निकले अंगारे, चिल्लाते हुए दहन हुआ रावण:दशहरा
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक यानी ‘रावण दहन’ का कार्यक्रम मनाया गया.
देश में जगह – जगह लगाए गए मेले मे भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जाता है . रामलीला का आयोजन कर लोगों को भगवान राम के इतिहास की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है. दशहरा के अवसर पर रावण ,मेघनाथ और कुम्भकरण का विशाल पुतला बनाकर जलाया जाता है. इस दौरान कांधला कस्बे में चल रही रामलीला में भी भगवान राम द्वारा रावण के वध की लीला का मंचन किया गया
दरअसल आपको बतादे कांधला कस्बे की रामलीला में हजारों की भीड़ के साथ रावण दहन किया गया है इस दौरान पूर्व मंत्री व एमएलसी विरेंद्र सिंह व राम का किरदार निभा रहे कलाकार ने रावण के पुतले का दहन किया है कार्यक्रम में रावण दहन से पूर्व फुलझड़ियों को जलाया गया है कार्यक्रम में रामलीला के मेले में बड़ी संख्या में दुकानों व झूलो का आनंद नागरिकों ने लिया है इस दौरान हजारों की संख्या मे नागरिक उपस्थित रहे जनपद शामली के कांधला कस्बे के कैराना मार्ग स्थित रामलीला ग्राउंड जहां हजारों की भीड़ की मौजूदगी में रावण के पुतले का दहन किया गया समस्त रामलीला कमेटी व कांधला क्षेत्र से आयी हजारों की भीड़ मौके पर मौजूद रही तो वही इस दौरान मोके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा