युवती से छेड़छाड़ के विरोध में कार्रवाई ना होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ का धरना प्रदर्शन
वही कांधला थाने कै एस आई गजेंद्र भाटी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग
कांधला। नगर में शुक्रवार देर रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपने परिजनों के साथ मंदिर दर्शन गई युवती के साथ बाइक सवार लोगों ने छेड़छाड़ की घटना की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। घटना को लेकर आक्रोशित परिजनों ने थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
शुक्रवार देर रात जन्माष्टमी पर मंदिर के दर्शन करने गई युवतियों के साथ कुछ बाइक सवार युवकों ने छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने देर रात रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी पर शनिवार सुबह होने तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित परिजनों सहित नगर के भाजपा नेता व व्यापारियों ने थाने जाकर कार्रवाई की मांग की लेकिन थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक के रवैये से नाराज होकर सभी लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। थाना पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन की सूचना पर सीओ कैराना बिजेन्द्र सिंह भड़ाना मौके पर पहुंचे और लोगों से वार्ता की तथा शीघ्र ही घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी और एसएसआई के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके चलते लोग शांत हुए। वहीं, पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।