रोड एक्सीडेंट में मामा की दर्दनाक मौत, भांजी की हालत गंभीर
उपचार के दौरान मामा की सीएचसी पर हुई दर्दनाक मौत,भांजी को किया गया हायर सेंटर रेफर
कैराना। बाइक व पिकअप भिड़ंत में बाइक सवार की उपचार के दौरान सीएचसी पर मौत हो गई, जबकि उसकी भांजी को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार की प्रात
शानू पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला खदरवाला जनपद मुजफ्फरनगर बाइक पर सवार होकर अपनी भांजी अर्शी पुत्री जावेद निवासी मोहल्ला बेगमपुरा को छोड़ने के लिए कैराना आर रहा था, जैसे ही वह गांव मन्ना माजरा ब्रिज के पास पहुंचा तो उसकी बाइक पिकअप गाड़ी से टकरा गई,जिसमें शानू व इसकी भांजी अर्शी गंभीर रूप से घायल हो गई।राहगीरों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।जहां उपचार के दौरान शानू की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसकी भांजी अर्शी को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने सीएचसी से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक शानू की एक दिन पहले ही शादी हुई थी और वलीमे की रस्म की अदायगी के बाद वह अपनी भांजी को छोड़ने के लिए कैराना आया था,जहां एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।