अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कराया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
कैराना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्कूल में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
शनिवार को नगर में स्थित सेन्टआरसी स्कूल में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन के शीर्षक जी-20 सम्मिट तथा स्वामी विवेकानन्द का जीवन परिचय रहें। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने रूचि के साथ सुन्दर साहित्यिक भाषा में लेखन कार्य किया। प्रतियोगिता संयोजक आकाश भारती, नरेश कुमार व सत्यम शर्मा के सफल निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्य यशस्वी पंवार ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं शुभ आशीष देते हुए कहा कि आपको हर प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर रूचि पूर्वक प्रथम पुरस्कार विजेता बनने की भावना से प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर अमित गर्ग, अमित कुमार, आदित्य गर्ग, लाकेन्द्र सिंह, विवेक चौहान, सोनू शर्मा, संध्या शर्मा, मीनाक्षी चौधरी, कल्पना तोमर व प्रदीप कौशिक आदि उपस्थित रहें।