महोबा में आकाशीय बिजली का कहर, अब तक चार की मौत
महोबा में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक चार की मौत
महोबा। 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में सोमवार दोपहर हुई भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत हो गई। जिले में आकाशीय बिजली से पिछले तीन दिनों में चार लोगों मौत के मुंह में जा चुके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनाओं पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त और अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की मदद के निर्देश दिये हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम ने बताया कि पचपहरा गांव में 62 वर्षीय चरवाहा राम भरोसे बकरियों को चराने के लिए जंगल गया था कि तेज बारिश शुरू हो गयी। उससे बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस बीच गरज चमक पेड़ में बिजली गिर गयी। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग की मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में छिटपुट बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन दिनों के भीतर चार चरवाहे ओर 64 बकरियां मौत की शिकार बनी है। इसके पूर्व महोबा के तेली पहाड़ी गांव में 38 वर्षीय महिला रामरती, उमरई में 60 वर्षीय खेमचंद्र, कबरई के छानीकलां में मातादीन की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हुई है।
अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए कार्यवाही शुरू कराई गई है।