वायरल बुखार व आई फ्लू के चलते हस्पतालों में हाहाकार, लगी लंबी लंबी लाईनें
कैराना। वर्षा ऋतु में मौसम बदलने के साथ बुखार, खांसी और वायरल बुखार के साथ दस्त व आइफ़्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिससे सरकारी अस्पताल में रोगियों की भीड़ उमड़ रही है।
गुरुवार को नगर में स्थित सीएचसी में ओपीडी के दौरान रोगियों की लाइन लगी रही। वही औषधि वितरण कक्ष की खिड़की पर लोगों की आपाधापी देखी गई। धूप, वर्षा व अचानक बादल होने पर बढ़ती उमस में मौसम के बदलाव होने पर नगर एंव क्षेत्र में बुखार, नजला और खांसी के साथ वायरल बुखार व आइफ़्लू के रोगियों की भीड़ मौजूद रही है। सीएचसी अधीक्षक डा शैलेंद्र चौरसिया बताया कि ओपीडी में पिछले हफ्ते की तुलना मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह 400 से 500 की ओपीडी थी। वहीं अब 800 तक ओपीडी चल रही है। मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।