नाहिद हसन की बहन इकरा हसन आज कस्बे के चेयरमैन पद प्रत्याशी नज़मुल इस्लाम के आवास पर पहुंची
संवादाता सादिक सिद्दीकी 08077559391..
कांधला नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अब प्रचार जोर पकडऩे लगा है। वायदे और आश्वासन देकर मतदाताओं को लुभा रहे है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं
वही कस्बे की नामी हस्ती जो अपने आप मे किसी चेयरमैन से कम नहीं है उसके मैदान मे आने से कस्बे की सियासत मे खलबली से मची हुई है
वही भावी चेयरमैन प्रत्यासी कै मकान पर पहुंची
कैराना विधानसभा से विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन आज कस्बे के चेयरमैन पद प्रत्याशी नज़मुल इस्लाम के आवास पर पहुंची जहां पर पहले से ही हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ा हुआ था एक राशन के पहुंचते ही वहाँ मौजूद लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए जिसमें एक ही आवाज सुनाई दे रही थी इस बार नजमुल इस्लाम लोगों का उत्साह कुछ अलग ही नजर आ रहा था काफी देर तक नज़मूल इस्लाम अपने समर्थकों के साथ इकरा से गुफ्तगू बातें भी करते रहे वही जब इकरा हसन से मीडिया ने पूछा क्या आप नजमुल इस्लाम को अपने समर्थको का समर्थन दिला रही है तो उन्होंने फटाक से जवाब दिया हम चाहते हैं कि यहां से सिर्फ हमारा ही चेयरमैन रहे कोई भाजपा का चेयरमैन न बने और बस यही कोशिश रहेगी कि पार्टी को यहां पर मजबूती दिलाई जाए और अभी पार्टी का टिकट किसको मिलेगा यह भी सब बात की बात है वही नज़मूल इस्लाम ने भी अपनी जीत का बड़े जोश में दावा किया है