तीन तलाक के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल
कैराना। पुलिस ने तीन तलाक मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालानी कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं सीओ कैराना अमरदीप मौर्य के कुशल नेतृत्व मे पुलिस ने तीन तलाक के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की है। गत 10 जून 2023 को पीडिता द्वारा दहेज उत्पीडन व तीन तलाक के
संबंध में कोतवाली पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।पुलिस ने आज उसे धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम असलम पुत्र शौकीन निवासी गांव अलीपुर बताया है।