उत्तर प्रदेश शामली

परिजनों ने लगाया कमला देवी हॉस्पिटल पर अवैध रूप से चलने का आरोप

परिजनों ने लगाया कमला देवी हॉस्पिटल पर अवैध रूप से चलने का आरोप

प्राप्त समाचार के अनुसार आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली कस्बा कांधला थाना क्षेत्र कांधला के दिल्ली रोड पर स्थित कमला देवी हॉस्पिटल का है। जहां पर कमला देवी हॉस्पिटल पर एकजुट हुए लोगों ने बच्ची के परिजन होने के नाते हॉस्पिटल पर अवैध रूप से डिलीवरी कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा आपको बताते चलेगी बच्ची का निधन काफी समय से हो चुका है। लेकिन अभी तक समाज सेवा की कोई कार्यवाही हॉस्पिटल तक नहीं पहुंची परिजन हालात को लेकर मजबूर हैं। बता रहे हैं कि हॉस्पिटल संचालक दबंग व्यक्ति है। इसलिए अभी तक हॉस्पिटल के प्रति कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। अब देखना यह है कि क्या गरीब लोगों को इंसाफ मिल पाता है। कि नहीं या ऐसे ही आती रहेगी वार्ड नर्सों के द्वारा बच्चों की जान परिजनों की तरफ से कहा गया है। कि यहां पर डॉक्टर नहीं है केवल केवल 1 स्टाफ नर्स है। उसी नहीं बच्चे की डिलीवरी की है। और तो और पूरे हॉस्पिटल को परिजनों ने एक परचून की दुकान कह कर पुकार दिया और यह क्या डाला के हॉस्पिटल के कोने में उन्होंने परचून की दुकान बनाकर केवल और केवल परचून की दुकान की आड़ में कमला देवी हॉस्पिटल का नाम बच्चों की जान लेने का अड्डा बना दिया है। अब समझ नहीं आता हॉस्पिटल सरकारी अधिकारी एक्शन क्यों नहीं लेते परिजनों ने उठाए सवाल हम लोग 24 घंटे से इस हॉस्पिटल में अपने बच्चे को लिए भटक रहे हैं। लेकिन हमारा कोई भी निर्णय का निवारण अभी तक नहीं हो पाया है यदि ऐसे ही चलता रहा तो इस हॉस्पिटल के जरिए बहुत सारे लोगों की जाने जा सकती है। अगली सूचना तक बने रहिए खबरों के साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *