हरदिल अज़ीज़ एसडीएम निकिता शर्मा का मुजफ्फरनगर ट्रांसफर
कैराना। कैराना एसडीएम निकिता शर्मा को शासन द्वारा मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है। वह करीब तीन माह तक कैराना एसडीएम के पद पर तैनात रही है।
मंगलवार को शासन स्तर से प्रदेश भर में प्रांतीय नागरिक सेवा(पीसीएस) के करीब 150 अफसरों के तबादले किये गए है। इनमें कैराना एसडीएम निकिता शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्हें कैराना से मुजफ्फरनगर स्थानांतरित किया गया है। विगत 10 अप्रैल 2023 को उन्होंने कैराना एसडीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था। वह करीब तीन महीने तक कैराना में तैनात रही है। हालांकि कैराना में नए एसडीएम की तैनाती होने तक कार्यभार उन्ही के पास रहेगा।