आज से सावन महीना शुरू इसी के साथ कावड़ यात्रा का भी आगाज़
कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
कैराना। सावन मास प्रारंभ होती ही कावड़ यात्रा का भी आगाज हो जाएगा। कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
मंगलवार से सावन मास प्रारंभ हो रहा है इसी के साथ ही कावड़ यात्रा का भी आवाज हो जाएगा। कावड़ यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तमाम तरह की तैयारियां की है।संभ्रांत नागरिकों के साथ कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन भी किया गया है। जिसमें पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान नगर वासियों से सहयोग मांगा है। वही कांवड़ मार्ग को सुरक्षित करने के लिए वॉच टावर सहित सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। सफाई, प्रकाश व पेयजल व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पल-पल की अपडेट लेने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए भी अधिकारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए आला अधिकारी लगातार कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।