बिजली विभाग का बकाएदारों के खिलाफ़ वसूली अभियान, काटे गए केबिल
उपखंड अधिकारी ओपी बेदी के नेतृत्व में बकायदारों खिलाफ अभियान चलाकर 35 उपभोक्ताओं के काटे गए केबिल
सभासद पति चर्चित हिस्ट्रीशीटर इनाम पर एक लाख से अधिक बकाया होने पर की गई कार्रवाई
कैराना। ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर साढ़े बारह लाख रुपए वसूले।वहीं विद्युत बकाया जमा न करने वाले 35 लोगों के केबिल काटकर उन्हें नोटिस भी थमाया गया।
सोमवार को ऊर्जा निगम की टीम ने उपखण्ड अधिकारी कैराना ओपी बेदी के नेतृत्व में विद्युत बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया।जिससे नगर में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने विद्युत बकायदारों से साढ़े बारह लाख रुपए की धनराशि भी वसूली।वहीं बकाया जमा न करने वाले लगभग तीन दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के केबिल काटकर उन्हें नोटिस थमाया गया है। एसडीओ ओपी बेदी ने कहा कि बकायदारों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई से बचने के लिए विद्युत उपभोक्ता अपना बकाया तुरंत जमा करें। अन्यथा करवाई के लिए तैयार रहें।