इस नटवरलाल ने अनोखे अंदाज़ में की ऑनलाइन ठगी
कैराना। बकरी फार्म कराने के नाम पर शातिर ने युवक से ऑनलाइन तीस हजार रूपए की ठगी को अंजाम दिया है। शातिर इतने चालक हैं कि उन्होंने पहले भोलेभाले युवक को अपने जाल में फंसाया और फिर उसे बकरियों की डिलीवरी घर पहुंचाने का झांसा देकर अपने एकाउंट में नकदी ट्रांसफर करा ली।
नगलाराई (खेड़ा) निवासी इंतजार पुत्र शौकत अपने मोबाइल पर बकरी फार्म खोलने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहा था। इसी बीच उसे एक शातिर ठग का मोबाइल नंबर मिल गया।पहले पीड़ित युवक ने उससे फोन पर बात की और फिर सौदा तय होने पर बकरियों की डिलीवरी घर पहुंचाने की बात तय हो गई। इस दौरान शातिर ठग ने युवक को झांसे में लेते हुए अपना आधार कार्ड भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिया,जिसके बाद विश्वास और गहरा हो गया। इसी दौरान पेशगी रकम भेजने की शर्त लगा दी गई। पीड़ित युवक को कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने ने अपने खाते से उसके एकाउंट में तीस हजार रूपए की नकदी ट्रांसफर कर दी।जिसके बाद ठग ने अनोखे अंदाज में और नकदी ठगने की चाल चलदी और कहा कि गाड़ी हरियाणा में टोलटैक्स पर पकड़ी गई है दस हजार की और नकदी ट्रांसफर कर दो अन्यथा की स्थिति में आपका ऑर्डर कैंसिल समझा जाएगा। अब शातिर ठग नकदी वापस करने से साफ मना कर रहा है।