तीन तलाक मामले में पति सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अतिरित दहेज के रूप में दो लाख की नकदी व बाइक न मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर दी थी तलाक
शामली। कैराना अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख की नकदी व बाइक ना मिले से क्षुब्ध पति द्वारा विवाहिता को तलाक देने व मारपीट करने के मामले में पति सहित ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी चांद पत्नी गुलजार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसने अपनी बेटी फरमाना की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व अरशद पुत्र शमशाद निवासी गांव हरभंग वाला देहरादून के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी, जिसमें हैसियत से अधिक के दान दहेज भी दिया गया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपए की नकदी व बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने मेरी बेटी के साथ पहले मारपीट की और उसके पति अरशद ने उसे तलाक दे दी और एक मासूम बच्चे के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अरशद,ससुर शमशाद, सास समीना देवर शहजाद, नंद सुरैया व बिचौलिए आदिल पुत्र समेदीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।