कैराना। कस्बे में बच्चों के विवाद में दो भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई। मोहल्ला पीरजादगान निवासी हैदर अली ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके व पड़ोसी के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी को लेकर दंपती ने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह और उसका भाई रहीस घायल हो गए। उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। दोनों घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद
Related Post
अज्ञात युवक के शव की 34 घण्टे बाद भी शिनाख्त नही
अज्ञात युवक के शव की 34 घण्टे बाद भी शिनाख्त नही कैराना। एक दिन पूर्व यमुना नदी से बरामद हुए अज्ञात युवक के शव की 34 घण्टे बाद भी शिनाख्त नही हो सकी है। विगत रविवार को बिहार राज्य के जनपद गोपालगंज निवासी रंजीत व हरियाणा राज्य के बबैल निवासी संदीप नहाते वक्त यमुना […]
स्टार यूनिवर्स मिडिया न्यूज एजेंसी विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता कैराना। नगर पालिका के सीमा विस्तार को मंजूरी मिलने के बाद आगामी निकाय चुनाव में तीन वार्ड बढ़ जाएंगे। पहले पालिका के 25 वार्डों में मतदान होता था। इस बार 28 वार्डों के मतदाता अपनेे वोट डालेंगे। दशकों से कैराना नगर पालिका का क्षेत्रफल […]
सुप्रीम कोर्ट से सपा विधायक नाहिद हसन को मिली इस मामले में जमानत जाने पूरी ख़बर
मामले के गुण-दोष पर कोई भी राय व्यक्त किये बिना हम इसे उचित पाते हैं कि अपीलकर्ता को जमानत पर रिहा कर दिया जाए।’’ 19 अक्टूबर भाषा उच्चतम न्यायालय ने कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को कथित आपराधिक धमकी के एक मामले में बुधवार को जमानत दे दी न्यायमूर्ति ए. […]