वा दिव्यांग सेवा शिविर जिला अस्पताल में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने आयोजित किया
—-शामली दिनांक 12-12-2022 दिन सोमवार को जिला सयुक्त चिकित्सालय नहर पटरी शामली में दिव्यांग सेवा कार्य मे अग्रणीय संस्था एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0टीम कार्यकर्ताओ ने 124 वा दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया। दिव्यांगजन सेवा हेतु टीम ने आज सेवा सहयोग के साथ दिव्यांगों ने दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाने हेतु फॉर्म भरना, डॉ0 से मिलवाने में सेवा की। कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा 100 प्रतिशत दिव्यांग जिला उपाध्यक्ष ने जिमेदारी के साथ कार्यकर्ता सूरज वर्मा के साथ कैम्प जिला अस्पताल में लगाया। जनपद के दिव्यांग भाई बहनों बच्चो के प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाये जाते है। प्रमाणपत्र डॉ0 मेडिकल बोर्ड चिकित्सको द्वारा जांच उपरान्त निर्गत किये जाते है। दिव्यांगजन को दिव्यांग प्रमाणपत्र बन जाने पर ही किसी योजना का लाभ मिलता है। कार्यकर्ता सूरज वर्मा ने अपने विचारों में ड्यूटी के समय कहा कि आज प्रथम बार मुझे कैम्प में सेवा करने का सौभाग्य सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल द्वारा ड्यूटी लगाये जाने पर मिला और मुझे काफी खुशी है हम दिव्यांग सेवा हेतु अपना समय देते रहे।