उत्तर प्रदेश कैराना शामली

अजीम मंसूरी की शादी होने से उनके घर में खुशी का माहौल

स्टार  यूनिवर्स  मीडिया  न्यूज़  एजेंसी

विजिलेंस  दर्पण  समाचार पत्र  संवाददाता

पत्नी को मुंह दिखाई में दी सोने की अंगूठी, कहा- आगे भी कराऊंगा पत्नी की पढ़ाई

शामली के 3 फीट के अजीम मंसूरी का ढाई साल की मेहनत के बाद निकाह हो गया है। शादी के बाद अजीम मंसूरी के परिवार में खुशी का जश्न मनाया जा रहा है। आसपास के नेता और लोग बधाई दे रहे हैं। अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी को मुंह दिखाई में सोने की अंगूठी दी है। साथ ही अपनी पत्नी की पढ़ाई आगे भी जारी रखने की बात कही है।कैराना में अजीम मंसूरी के शादी के बाद जश्न:पत्नी को मुंह दिखाई में दी सोने की अंगूठी, कहा- आगे भी कराऊंगा पत्नी की पढ़ाई।

कैराना में अजीम मंसूरी के शादी के बाद घर में जश्न।

शामली के 3 फीट के अजीम मंसूरी का ढाई साल की मेहनत के बाद निकाह हो गया है। शादी के बाद अजीम मंसूरी के परिवार में खुशी का जश्न मनाया जा रहा है। आसपास के नेता और लोग बधाई दे रहे हैं। अजीम मंसूरी ने अपनी पत्नी को मुंह दिखाई में सोने की अंगूठी दी है। साथ ही अपनी पत्नी की पढ़ाई आगे भी जारी रखने की बात कही है।

कैराना के रहने वाले अजीम मंसूरी ने 2 साल पहले कोतवाली में तहरीर देकर परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दे शादी कराने की बात कही थी। मामला मीडिया में आने पर 2 साल में कई रिश्ते वालों के मैसेज अजीम मंसूरी के पास आए थे। जिसमें करीब 3 या 4 महीने पहले अजीम मंसूरी कि हापुड़ के माजिद पुर में बुशरा बेगम से शादी पक्की हो गई थी। लोबीती रात अजीम मंसूरी की बुशरा बेगम के साथ निकाह हुआ। अब अजीम मंसूरी के परिवार में खुशी का जश्न है और लोग अजीम मंसूरी को शादी की बधाई दे रहे हैं। परिवार वालों ने अजीम की शादी की उम्मीद छोड़ दी थी। शादी होने के बाद उनके चेहरों पर मुस्कान है।मीडिया में खबर आने पर हुई शादी

शादी के बाद अजीम मंसूरी का कहना है कि मीडिया  वालों ने मेरा साथ दिया मेरी आवाज को आगे तक पहुंचाया था कि मेरी शादी हो सके अजीम मंसूरी का कहना है मीडिया वालों ने मेरी शादी कराने में अहम भूमिका निभाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *