झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप
विजिलेंस दर्पण की खबर का असर
स्वास्थ्य विभाग बागपत की ओर से की गई छापेमारी
बड़ौत, विजिलेंस दर्पण की ओर से जनपद बागपत के प्रभारी द्वारा जनपद में कुकुरमुत्ता की तरह उग आए झोलाछाप डॉक्टरों व नर्सिंग होम के विरुद्ध एक खबर प्रकाशित की गई थी जिससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी वही एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली की खबर लगते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत द्वारा अपनी टीम गठित करके जनपद बागपत मैं झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खोले गए अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए नगर बड़ौत में कई नर्सिंग होम सील किए गए तभी से झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों में ताले लटके नजर आ रहे हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मियों द्वारा नगर में अवैध नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करने का आश्वासन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत द्वारा दिया गया है। जल्दी ही बाकी बचे झोलाछाप डॉक्टर व अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध छापेमारी की जाएगी जिस से लेकर झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध नर्सिंग होम संचालकों में भय का माहौल । वही नगर वासियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई छापेमारी का स्वागत किया गया है।
जिला बागपत
सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट