विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने धरना प्रदर्शन का किया ऐलान
शामली में आज़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शामली जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में सहायक उप श्रम आयुक्त शामली से मुलाकात की जिसमें विद्युत संविदा कर्मचारी संघ शामली के विद्युत संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई है तो वहीं विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने कहा कि अगर 5 नवम्बर 2022 तक समस्या का समाधान नहीं हुआ ओर स्थानांतरण नहीं रोके गए तो वह 7 नवम्बर2022 को शामली में सहायक श्रम आयुक्त के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवम कार्यदायी संस्था की होगी तथा धरना प्रदर्शन के दौरान राजस्व हानि आदि सभी की पूर्ण जिम्मेदारी पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों की होगी विद्युत संविदा कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि अब से पहले भी कई बार इस संबंध प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन विभाग की तरफ से आज तक कोई जवाब नहीं मिला जिसके चलते आज फिर विधुत संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक श्रम आयुक्त से मुलाकात कर चेताया है इस दौरान जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार जिला सचिव अब्दुल आशिक़ जिला उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरणवीर सिंह शुशील कुमार प्रदेश सदस्य नितिन कुमार संगठन मंत्री आदि लोग मौजूद रहे