जिला पंचायत सदस्य अरविंद पंवार को उत्तराखंड में किया गया सम्मानित
संवादाता सादिक सिद्दीक़ी 08077559391
कांधला। उत्तराखंड राज्य में कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के प्रगतिशील किसान व जिला पंचायत सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य के सम्मानित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
उत्तराखंड में स्थित विश्व की सबसे बड़ी कृषि विश्वविद्यालय गोविंद बल्लभ में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रगतिशील किसानों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इसी दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन सिंह चौहान व एनडी आर आई के डायरेक्टर विधायक दिनेश बिष्ट के द्वारा प्रगतिशील किसान अरविंद पवार को सम्मानित किया गया। खंड विकास क्षेत्र के गाँव भारसी निवासी प्रगतिशील किसान व जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार को खेती व बागवानी को आधुनिक तरीके से करके कम समय में ज्यादा लाभ कमाने व आज के वातावरण में कीट नाशको का कम प्रयोग करके खेती से अच्छा लाभ कमाने व तथा देश के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एशिया के उच्च कोटि कृषि विश्व विद्यालय गोविन्द वल्लभ ने किसान अरविंद पवार को स्मृतिचिन्ह व प्रशति पत्र देकर सम्मानित किया। अरविन्द पवार ने क्षेत्र के किसानो से अपील की है कि किसान गन्ने के साथ सह फसल के रूप में केला व पपीता की खेती भी कर सकते हैं और आधुनिक फसलों में स्ट्राबेरी व ताइवान की नई प्रजाति के रंग बिरंगे तरबूज से भी किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
परिचय- उत्तराखंड कार्यक्रम के दौरान किसान अरविंद पवार को सम्मानित करते कुलपति व मुख्य अतिथि