एएसपी ओपी सिंह की नायक छवि के चलते जनपद पुलिस रहती है हमेशा अलर्ट, आज अचानक शामली कोतवाली आ धमके।
शामली। जनपद के होनहार एएसपी ओपी सिंह शामली कोतवाली आ धमके व कोतवाली का निरीक्षण किया, नायक ओपी सिंह की नायक वाली छवि के चलते जनपद पुलिस हमेशा सतर्क रहती है है।
एएसपी ओपी सिंह आज शामली कोतवाली में पहोंचे और औचक निरीक्षण किया,
निरीक्षण के दौरान श्री सिंह के साथ सीओ सदर बिजेंद्र सिंह भड़ाना भी उपस्थित रहे। वही श्री ओपी सिंह ने कोतवाली दफ्तर में शिकायती रजिस्टर चेक किये साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर भी शिकायती रजिस्टर चेक किये व महिला पुलिसकर्मियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश व तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए।
नायक ओपी सिंह ने सफ़ाई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया और साफ़ सफ़ाई के भी आदेश दिए।
सीज किये वाहनों का भी किया निरीक्षण
श्री सिंह ने कोतवाली मे खड़े सीज, व जब्त किए गए वाहनों का भी निरीक्षण किया साथ सीज वाहनों के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ली जानकारी
एएसपी ने शामली कोतवाली का निरीक्षण हेतू कोतवाली प्रभारी व सदर सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना से क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली साथ ही अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व के दिशा निर्देश दिए, हिस्ट्री शीटर अपराधियों की निगरानी के भी दिशा निर्देश दिए। महिला सम्बंधित अपराधों व लंबित विवेचनाओं का ब्यौरा चेक किया।
श्री सिंह ने स्वयं द्वारा चलाई गई “अपराधमुक्त जनपद” मुहिम के चलते थानाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी को आवश्यक दिशा निर्देश व आदेश जारी किए।