कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन, कमिश्नर व डीआईजी ने सुनी जनसमस्याएं
कैराना। थाना समाधान दिवस के आयोजन में कोतवाली में पहुँचकर कमिश्नर और डीआईजी ने पूर्व में आई शिकायतों के निवारण की समीक्षा करते हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी। पुलिस व राजस्व टीम को मौके पर जाकर शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान का निर्देश दिया। वही समाधान दिवस को बेहतर तरीके से अयोजित करने के निर्देश दिए।
दोपहर डेढ़ बजे कमिश्नर डा ऋषिकेश भास्कर यशोद, अजय कुमार साहनी व डीएम रवींद्र सिंह पहुँचे। कमिश्नर ने कोतवाली में फरियाद लेकर पहुँचे पीड़ितों की समस्याएं सुनी। इस दौरान छह शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें में राजस्व विभाग से सम्बंधित दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग से सम्बंधित चारों शिकायतों को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को जांच कर जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने पूर्व में आयोजित समाधान दिवस में आई शिकायतों की समीक्षा कर पुलिस व राजस्व विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस को ओर बेहतर ढंग से आयोजित करने पर जोर दिया। डीआईजी अजय साहनी ने कार्यालय में अपराध, विवेचना व महिला थाने में महिलाओं से सम्बंधित अपराधों के रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश। इस दौरान सीओ अमरदीप कुमार मौर्य मौजूद रहें।