उत्तर प्रदेश शामली

दिलशाद अब्बासी के स्वागत समारोह में उमड़ा जन सैलाब

­दिलशाद अब्बासी के स्वागत समारोह में उमड़ा जन सैलाब

कई दर्जन कार व सैकड़ो बाइक के साथ निकले काफिले ने की विपक्षियों की नींद हराम

*मुज़फ्फरनगर।* प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष के नगर आगमन पर हुए स्वागत समारोह में जन समूह उमड़ पड़ा।
टैक्सी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी को दो दिन पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुज़फ्फरनगर का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया था।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष के नगर आगमन पर रामपुर तिराहे के निकट हाइवे पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) जिला अध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर व नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में कई दर्जन कार और सैकड़ो मोटरसाइकिल के साथ उनका काफिला शहर में पहुंचा।
रामपुर तिराहे के निकट हाइवे पर उनका काफिला आकर रुका, जहां पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी नदीम अब्बासी खामपुर व जिला उपाध्यक्ष शुजाअत राणा, आदि नेताओ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर व महानगर अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी का भव्य स्वागत किया। युवाओं में दिलशाद अब्बासी के महानगर अध्यक्ष बनने पर अति उत्साह दिखी।
20-30 ऑडी व अन्य कारो के साथ रामपुर तिराहे पर रुके दिलशाद अब्बासी के काफिले में पहले से ही मौजूद सैकड़ो मोटरसाइकिल रामपुर तिराहे साथ चली। उनका यह काफिला रामपुर तिराहे से होते हुए रुड़की रोड़, सरवट गेट से यू टर्न लेते हुए कच्ची सड़क रोड से मदीना चौक पर जाकर समापन हुआ।
दिलशाद अब्बासी का यह स्वागत समारोह आज चर्चा का विषय बना रहा।
दिलशाद अब्बासी के आवास पर जिला अध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके बीच के जिस नौजवान को हमारी पार्टी ने महानगर के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है, उस नौजवान ने पहले दिन ही ये साबित कर दिया है, कि वह ऎसी में बैठकर राजनीति करने वालो से अलग है। जमीन से जुड़े हुए नेता है, जबकि सपा के नेता आजकल सिर्फ सोशल मीडिया पर फ़ोटो अपलोड करने पर लगे है। मुझे उम्मीद है दिलशाद अब्बासी के नेतृत्व में शहर में हमारी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। जल्द वो दिन आएगा जब सपा के ज्यादातर लोग जो संघर्ष के आदि है, वह हमारी पार्टी में आने शुरू होंगे, क्योकि सपा बीएसपी के नक्शे कदम पर चल रही है। उस पार्टी में भी अखिलेश के नेतृत्व में नेताओ व कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की छूट नही रही क्योकि शिवपाल ने सपा को अपने खून से सींचा था, आज उन्होंने गरिबो मज़लूमो की आवाज बनकर प्रसपा को खड़ा किया। जिसमें मुस्लिमो दलितों, पिछडो का सम्मान रहेगा, जबकि अखिलेश मुस्लिमो का नाम लेने से भी बचते है।
दिलशाद अब्बासी ने अपने सभी साथियों, समर्थकों पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सम्मान के लिए मैं हर वक्त तैयार रहूंगा। जमीन पर उतरकर आपकी लड़ाई लड़ूंगा।
इस दौरान जिला प्रमुख महासचिव रविकांत त्यागी, जिला उपाध्यक्ष शुजाअत राणा, जिला मीडिया प्रभारी नदीम खामपुर, महामंत्री अंकुर, अक़ील कुरैशी, अनिल वर्मा, गुलशेर मलिक, नसीम राव, सुएब शेख, सरताज अब्बासी, प्रवेज़ अल्वी, आसिफ ट्रांसपोर्टर, शौकीन मलिक, साहिल अब्बासी, हसमत अल्वी, मोहसीन शेख, जावेद अब्बासी शाहिद मलिक, सनव्वर अब्बासी, इरफान त्यागी, सलमान ड्राइवर, निशु, उज्ज्वल पंडित, फ़रमान मलिक, इरफान झोझा, इस्लाम सैफी, शकील निराना, शमीम अब्बासी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *