उत्तर प्रदेश शामली

कब्रिस्तान में लगा मेला, सर्कस में नंगा नाच

स्टार यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी

विजीलेंस दर्पण समाचारपत्र संवाददाता

ब्रेकिंग न्यूज़

कब्रिस्तान में लगा मेला, सर्कस में नंगा नाच

 

झिंझाना। जनता के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं मनोरंजन के लिए तरह-तरह के मेले में हिंडोले, झूले, गोल चकरी, मैजिक डांस आदि लगाए जाते हैं। वही, काला जादू, रिंग सर्कस आदि लगाकर अपनी कला कलाकार दिखाते हैं। लेकिन आज के समय में सर्कस में जानवर तो अपनी कला नहीं दिखाते हैं। क्योंकि जानवरों का सर्कस में लाना प्रतिबंध है। वहीं मेला ठेकेदारों द्वारा सर्कस में लड़कियों को लाकर उनसे अश्लील डांस कराते हैं। मेला ठेकेदार यह नहीं देखते कि मेला का आयोजन में किस जमीन पर कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार झिंझाना में दरगाह पर उर्स मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला कब्रिस्तान की भूमि में लगा है। मेला ठेकेदारों की हठधर्मिता के चलते कब्रिस्तान में लगे मेला सर्कस में अश्लीलता फैलाई जा रही है। मेला सर्कस कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर तंबू गाड़ कर खड़ा किया हुआ है। कब्रिस्तान की भूमि में सर्कस लगाकर नंगा नाच दिखाया जा रहा है। सर्कस में नंगा नाच चलने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष फैला हुआ है। कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय में नाच गाना हराम है। लेकिन मेला ठेकेदार की मनमानी से कब्रिस्तान की भूमि पर ही अश्लीलता फैलाते हुए नौजवान लड़कियों द्वारा नंगा नाच खुलेआम दिखाया जा रहा है। लेकिन इस ओर दरगाह कमेटी वह पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। मेला सर्कस में अश्लीलता से कस्बे की फिजा भी खराब हो सकती है। अगर समय रहते प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो यह कोई भी रूप लेकर कस्बे की अमन-चैन में हिंसा का बीज भी उगा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *