कांधला नगर में जीएसटी टीम के आने की सूचना पर नगर के पूरा बाजार बंद हो गया। बाजार के बंद होने पर ग्राहक परेशान नजर आए।
मंगलवार को नगर में फर्जी वोटों के सत्यापन के लिए पहुंची टीम के बाद नगर के बाजार में अचानक जीएसटी टीम आने का शोर मच गया। जीएसटी टीम आने की सूचना पर पूरे नगर के समस्त बाजार एक साथ बंद होते चले गए। बाजार के बंद होने पर नगर क बाजार एक दम वीरान हो गए तथा बाजार बंद हो जाने पर ग्राहक परेशान नजर आए। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक टीम के नगर में होने की सूचना पर नगर के समस्त बाजार बंद रहे। बाद में शाम के समय नगर के बाजार एक बार फिर खुल गई। वही नगर के सभी दुकानदार जीएसटी टीम की छापामार कार्यवाही की सूचना पर पूरी तरह से आंशकित नजर आए। वही नगर में किसी भी स्थान पर जीएसटी टीम आने की कोई पुष्टि नही हुई है।