रिपोर्ट : सैयद वाजिद अली
जिला : बागपत
विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता ब्यूरो : चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी गंभीर रूप से घायल
बागपत, बाइक से हरियाणा के सोनीपत अस्पताल में मरीज को देखकर वापस लौट रहे मास्टर मुरसलीन अपने दोस्त नफीस के साथ जिस समय सरूरपुर से होकर गुजर रहे थे उसी समय अचानक सड़क पर चाइनीज मांझा की लपेट में आ गए जिससे गंभीर रूप से उनकी गर्दन कट कट गई जिससे मुरसलीन वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़े तभी आनन-फानन में नफीस अहमद सरूरपुर में लोकल डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने फर्स्ट एड देकर मेडिसिटी नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टर मनीष तोमर देखरेख में उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर मनीष तोमर के नर्सिंग होम के स्टाफ ने बताया कि अभी तक लगभग आठ से ज्यादा केस चाइनीज मांझा के कटने से आ चुके हैं। जिसका सरकार की ओर कोई ध्यान नहीं है। चाइनीज मांझा खुलेआम बाजारों में बिक रहा है। जिससे नागरिकों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है इस खूनी मांझे को अविलंब रूप से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए