धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, होठों पर आजादी के गीत और हाथों में नजर आया तिरंगा🇮🇳
जनपद मुजफ्फरनगर सहित पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाया गया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव कमहेड़ा मे आज 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिस में विधायक चंदन सिंह चौहान शाहनवाज़ प्रधान तमाम गांव के लोग तरंगे के नीचे इखट्टा हुए
वा तिरंगा फहराया गया। राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्सव सा माहोल दिखा। छोटे छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर आजादी के गीत गाते हुए नजर आए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों, स्कूल, काॅलेजों एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर लोगों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। अनेक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।