मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कैराना। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे युवक के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गत बुधवार को कोतवाली में नगर के वार्ड 28 मोहल्ला आर्यपुरी निवासी अभिषेक काम्बोज पुत्र लोकेश कुमार ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वही मारपीट की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को पुलिस टीम ने वीडियो के आधार पर पीड़ित के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों साबीर फारुख,एहतशाम पुत्र उर्फ गुल्लू पुत्र फारुख निवासी मोहल्ला आर्यपुरी व
सरवेज पुत्र जाहिद निवासी गांव बराला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।