भावी चैयरमेन उम्मीदवार नजमुल इस्लाम ने बकराईद मिलन का आयोजन किया
सादिक सिद्दीक़ी
शामली कांधला कस्बे कै मोहल्ला शेखजादगान निवासी मरहूम मियां फैजुल इस्लाम के पुत्र नजमुल इस्लाम ने अपने निवास पर बकराईद मिलन का आयोजन किया जिसमे बडी खुशी के साथ कस्बे के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बकराईद मिलन पार्टी मे आकर बडे लजीज खानो का मजा लिया कस्बे मे पहली बार ऐसा बकराईद मिलन देखने को मिला और खास बात तो यह है कि नजमुल इस्लाम ने आने वाले लोगों का इस्तकबाल बडी खुशी से उनके गले लगकर किया खाना खां रहे लोगों का खास ध्यान रक्खा नजमुल इस्लाम ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद कांधला के चैयरमेन पद के भावी उम्मीदवार भी है वह चैयरमेन पैसे के लिये नही बल्कि कस्बे मे विकास कराना चहाते है वह विदेश से आपनी अच्छी खासी नौकरी छोडकर आये है वह कस्बे वासियों से एक बार सेवा करने का मौका चहाते है उन्होंने कस्बे की पिछडी हालत पर बहुत दुख जताया है वह चैयरमेन के रुप मे ही विकास कराना चाहते है उनमे कस्बे के लिये कुछ करने का जज्बा देखने को मिला