सैयद वाजिद अली की रिपोर्ट
जिला बागपत
मिस्टर यूनिवर्स मीडिया न्यूज़ एजेंसी
विजिलेंस दर्पण समाचार पत्र संवाददाता
बड़ौत, राष्ट्रीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सचिन सरोहा व युवा जिला अध्यक्ष अंकित राठी के साथ जाट महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने आज कोतवाली बड़ोत पहुंचकर सोनी टीवी के पर प्रसारित कार्यक्रम अहिल्याबाई के विरोध में कार्यक्रम के डायरेक्टर एनवी जैकसन सेठी वह सोनी टीवी के विरुद्ध एक एफ आई आर दर्ज कराई और पुलिस से सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले अहिल्याबाई कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की विदित हो कि सोनी टीवी पर अहिल्याबाई नामक एक कार्यक्रम आ रहा है। जिसमें महाराजा सूरजमल को यह कहकर दर्शाया गया है। कि वह युद्ध हार गए थे जबकि महासभा का कहना है। इतिहास गवाह है। कि महाराजा सूरजमल अपने जीवन में कोई भी युद्ध नहीं हारे यह सरासर जाट समाज का अपमान है। इसे राष्ट्रीय जाट महासभा सहन नहीं करेगी अगर उक्त कार्यक्रम पर रोक नहीं लगी तो जाट महासभा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी महासभा के जिला अध्यक्ष अंकित राठी मोहित राठी सम्राट तोमर सुमित कुमार अवतार सिंह व अर्जुन रक्षित तोमर आदि जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने सब इंस्पेक्टर अशोक यादव को तहरीर दी जिसे बड़ौत कोतवाली ने साइबर सेल बागपत को रेफर कर दिया गया है।